आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक-एक टकराए 15 वाहन; बस ड्राइवर की मौत
1 min read
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। कई वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में एक बस चालक की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आपस में टकराने वाले सभी वाहन दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहे थे। सभी घायलों को सैफई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कोहरा ज्यादा होने के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ। यहां सुबह के समय बस और कार की भिड़ंत हो गई। उसके बाद एक-एक कर वाहन आपस में भिड़ते चले गए। किसी तरह वाहनों से बाहर निकले राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया।
हाईवे पर और वाहन हादसे के शिकार न हो जाएं इसलिए पुलिस ने क्रेन मंगाकर सड़क पर खड़े क्षतिग्रसत वाहनों को हटवाने का काम शुरू कराया। बताया जाता है कि एक-एक कर करीब 15 से ज्यादा वाहन आपस में टकराए हैं। इस हादसे में बस चालक भरत सिंह निवासी चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में चार बसें, एक एंबुलेंस और कई कारें शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को सैफई भेज दिया है।
हाईवे पर और वाहन हादसे के शिकार न हो जाएं इसलिए पुलिस ने क्रेन मंगाकर सड़क पर खड़े क्षतिग्रसत वाहनों को हटवाने का काम शुरू कराया। बताया जाता है कि एक-एक कर करीब 15 से ज्यादा वाहन आपस में टकराए हैं। इस हादसे में बस चालक भरत सिंह निवासी चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में चार बसें, एक एंबुलेंस और कई कारें शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को सैफई भेज दिया है।