सीएम योगी से नौकरी मांगने मेरठ से लखनऊ नंगे पैर यात्रा पर निकला बेरोजगार युवक
1 min read
सीएम योगी से नौकरी मांगने मेरठ से लखनऊ नंगे पैर यात्रा पर निकला बेरोजगार युवक
यूपी के मेरठ में मोहकमपुर इलाके के रहने वाले इस युवक का नाम मनोज कुमार है. इसने बैनर-पोस्टरों को कांवड़ जैसा रूप दे रखा है. इनमें एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ सीएम योगी के चित्र हैं. साथ ही ये भी लिखा है कि समस्या के समाधान हेतु मेरठ से लखनऊ पैदल पदयात्रा.