इस्लाम नगर पंचायत में हर्षोल्लास से मनाया के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min read
बदायूँ इस्लाम नगर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर पंचायत इस्लामनगर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत चेयरमैन पति हाजी मुशाहिद अली द्वारा नगर पंचायत द्वारा बनी बार-बार निगरानी समिति के अध्यक्षों को एक एक थर्मामीटर मशीन व टेंपरेचर मशीन का वितरण किया गया। तथा नगर में स्थित सी0 एस0 सी0 के स्थानांरण को रोकने के लिए किए गए प्रयास को देखते हुए नगर पंचायत चेयरमैन पति हाजी मुशाहिद अली व नगर पंचायत इस्लामनगर बोर्ड के समस्त सभासदों द्वारा सर्व श्री संजीव पहलवान मंडल अध्यक्ष वा नामित सभासद नगर पंचायत इस्लामनगर का मालापरण करके स्वागत किया गया इसके अतिरक्त चेयरमैन पति व नगर पंचायत बोर्ड ने यह आश्वासन दिया के अगर शासन द्वारा नगर के लिए सी0 एस0 सी0 का प्रस्ताव आया तो हम और हामारा बोर्ड जगह देगा।
इस मौके पर हाजी बिट्टन अली(पूर्व विधायक), चेयरमैन पति हाजी मुशाहिद अली, संजीव पहलवान, जयदेवी शास्त्री नामित सभासद, निखिल गुप्ता, मुजफ्फर अली खान, विनय उपाध्याय, डॉ आसिफ, डॉ नूर मोहम्मद, देवेन्द्र कुमार सभापति, वसीम सकलेनी, कुलदीप कुमार कल्लू डी सी, सलीम कुरैशी सभासद , महेंद्र सागर, जरीफ मुंशी जी, अफ़ाक कुरैशी, मुनीश गुप्ता, नसरुद्दीन मालिक सभासद पति, राहुल उर्फ आर के तथा नगर पंचायत स्टाफ आदि मौजूद रहे।