शामली: 8 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, प्रेमी संग हुई फरार
1 min read
शामली: 8 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, प्रेमी संग हुई फरार
शामली. उत्तर प्रदेश में शामली के गढीपुख्ता इलाके में सोमवार को बेहद चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां के गांव पलठेडी से आठ बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर का सामान लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति ने प्रेमी और पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. शामली के एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पति ने तहरीर दी है. पीड़ित परिजनों ने मुलाकात की थी और मामले की जांच की जा रही है.
उधर, पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक गढीपुख्ता इलाके के गांव पलठेडी के एक ग्रामीण की करीब 30 साल पूर्व कैराना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से शादी हुई थी. दंपत्ति के आठ बच्चे हुए जिनमें से चार की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. शनिवार को ग्रामीण अपने किसी बीमार रिश्तेदार को लेकर देहरादून के जौली ग्रांट अस्पताल गया था.(इशाकत खान )