यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैजल खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अस्पताल में भेजा गया
1 min read
यूपीः मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैजल खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अस्पताल में भेजा गया
मथुरा: नंद बाबा मंदिर में नमाज अदा करने वाले आरोपी फैजल खान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पुलिस ने आरोपी का एंटीजन टेस्ट कराया था. छाता कोर्ट में फैजल खान की पेशी हुई. एंबुलेंस के जरिए पुलिस आरोपी को छाता कोर्ट लेकर पहुंची.
मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद आरोपी फैजल को आइसोलेशन के लिए केडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जो लोग आरोपी फैजल के संपर्क में आए थे, जैसे पुलिसकर्मी और मंदिर के लोग उन सभी की कोरोना की जांच होगी. साथ ही फरार तीनों आरोपियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका है. आरोपी से एंबुलेंस में ही मजिस्ट्रेट ने बात की थी. मजिस्ट्रेट ने कोर्ट से बाहर निकल कर पेपर फॉर्मेलिटी पूरी की और पहली बार ऐसा हुआ.