नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाई, पिता का आरोप- गांव के एक लड़के की छेड़खानी से तंग आ चुकी थी बेटी
1 min read
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार को 8वीं की एक नाबालिग छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि गांव का एक लड़का बेटी को एक साल से परेशान कर रहा था। उसी से तंग आकर बेटी ने ऐसा कदम उठाया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अफसरों का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आत्महत्या की वजह क्या है? पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का भी एंगल सामने आया है।