सेक्टर मीटिंग में सर्व समाज के साथ-साथ यादव समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा
1 min read
बदायूँ सहसवान विधान सभा के गांव रसूल पुर कला में बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग आयोजित की गयी बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से खुश होकर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रसूलपुर कला की मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा रसूलपुर कला के मौजूदा प्रधान अजय यादव ने अपने बहुत सारे साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा और उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के इलेक्शन में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली को भारी मतों से जीता कर रसूलपुर कला सेक्टर से विधानसभा भेजेंगे और उन्होंने बहन कुमारी मायावती और बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया और उन्होंने कहा कि आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है
इस मीटिंग में सर्व समाज के लोगो को कार्यक्रम में बुलाया गया जिसके मुख्य अतिथि हाजी बिट्टन अली व दूसरे मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट सेक्टर की मीटिंग में नेत्रपाल मोर्या को सेक्टर का अध्यक्ष और हरज्ञान जाटव को रसूल पुर कला सेक्टर का महासचिव बनाया गया और सभी दस बूथ पर सचिव नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों का मीटिंग में उपस्थित लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और तालियों के साथ उनकी हौसला अफजाई की और बारी बारी से सभी ने कहा कि सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी बिट्टन अली को बहुत अधिक वोटों की संख्या में जिताकर उन्हें बहन कुमारी मायावती की सरकार बनाना है
मुख्य अतिथि हाजी बिट्टन अली ने कहा की आगामी 2022 के चुनाव की मजबूती के लिए अभी से सभी सेक्टर के पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर लग जाएं बूथ पर वोट बड़वाने एवं फर्जी वोटों को कटवाने का कार्य करें हाजी बिट्टन अली ने कहा सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी हजारों की संख्या में वोट से जीत कर बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करेगा मुख्य अतिथि हाजी बिट्टन अली ने बूथ एवम सेक्टर से आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आगामी 2022 के चुनाव में बूथ जिताने कर बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का काम करें
इस मौके पर जावेद इक़बाल एडवोकेट,रूमाली सिंह एडवोकेट,डॉक्टर सत्यवीर सिंह ,अजहर खान,अजय यादव,गिरीश यादव,कमलेश यादव,दिनेश यादव,महेश यादव राकेश याद, हरज्ञान जाटव.सीताराम कोरी.ओमपाल कश्यप,चमन सिद्दीकी डॉक्टर इंतजार;रजी अहमद,आरिफ कुरैशी,मुन्ना मास्टर एडवोकेट शाहजहां रविंद्र जाटव रमेश प्रधान बहुत सारे जाटव समाज और मुस्लिम समाज से तथा मौर्य समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे