एक फरवरी को किसानों ने किया संसद मार्च का ऐलान, बोले- मोदी सरकार से है लड़ाई
1 min read
एक फरवरी को किसानों ने किया संसद मार्च का ऐलान, बोले- मोदी सरकार से है लड़ाई
ट्रैक्टर परेड से पहले किसान संगठनों ने फिर बड़ा ऐलान किया है. किसान एक फरवरी को संसद मार्च करेंगे. इस दिन आम बजट पेश होना है. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी सरकार से है. कल 9 जगह से किसान गणतंत्र परेड निकलेगा, जो भी परेड होगा वो शांतिपूर्ण तरीके से होगा और इससे देश की गणतंत्र की इज्जत बढ़ेगी.